चतरा, जून 20 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक वाहन गाड़ी में लोडकर बिहार ले जा रहे 50 पेटी अवैध शराब को जब्त किया है। वहीं दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। इसमें एक तस्कर रांची जिला के मांडर थाना क्षेत्र के बासकी गांव का और दूसरा अनिश कुमार उम्र 25 वर्ष बिहार के समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना के टिरा जटमलपुर गांव का रहने वाला है। एसडीपीओ संदीप कुमार ने बताया कि एसपी सुमित अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्कर चारपहिया वाहन से अवैध अंग्रेजी शराब को झारखंड से बिहार ले जाने वाला है। इसी सूचना पर छापेमारी टीम ने कार्रवाई करते हुए शहर के केशरी चौंक के समीप से एक इनोवा क्रिस्टा जेएच05बीएन 3910 में लोड अंग्रेजी शराब और दो अंग्रेजी शराब तस्कर क...