रुद्रपुर, अप्रैल 13 -- रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने 50 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है बीती कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह मेहता, कांस्टेबल यशपाल सिंह, तजबीर सिंह ने अवैध मादक पदार्थ एवं संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान भूरारानी रोड निकट सिटी बन गेट नंबर 1 के पास से परमजीत सिंह उर्फ पम्मी पुत्र अमर सिंह निवासी बिंदु खेड़ा थाना रुद्रपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक कट्टे में कच्ची शराब के 50 पाउच लगभग (25 लीटर) शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...