भागलपुर, जून 6 -- भागलपुर। डीआरसीसी भवन में गुरुवार को पंचायती राज विभाग द्वारा न्यायमित्रों के रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार लिया गया। इसके लिए 73 पंचायतों के लिए अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था। उन सभी पंचायतों के सरपंच भी पहुंचे थे। जिला पंचायती राज पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि 73 पद रिक्त हैं लेकिन कुछ अभ्यार्थियों का आवेदन रिजेक्ट हुआ है तो कुछ अनुपस्थित भी रहे। कुल 50 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के बाद संबंधित पंचायत के सरपंच द्वारा नियोजन पत्र दिया गया। साक्षात्कार के दौरान वहां का जायजा लेने जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी भी पहुंचे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...