साहिबगंज, नवम्बर 10 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि । नगर पंचायत क्षेत्र के पटवारी धर्मशाला में एकल अभियान उत्तर झारखंड संभाग के संथाल परगना भाग के साहिबगंज अंचल के लिए 10 दिवसीय नवीन आचार्य प्रशिक्षण शिविर का रविवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन उत्तर झारखंड संभाग के अभियान प्रमुख जीत लाल हांसदा ने किया। उन्होंने एकल अभियान के स्थापना काल से लेकर वर्तमान तक की यात्रा का विस्तारपूर्वक वर्णन किया। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में अभियान की भूमिका, ग्राम उत्थान, स्वावलंबन, गौसंवर्धन, पर्यावरण संरक्षण एवं सुदूर ग्रामीण एवं पहाड़ी क्षेत्रों में शिक्षा के प्रसार जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की। उत्तर झारखंड संभाग के प्रमुख जीत लाल हांसदा ने कहा कि एकल अभियान का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा एवं संस्कार का प्रकाश पहुंचाना है। मौके पर साहिबगंज ...