फतेहपुर, नवम्बर 11 -- फतेहपुर। 50 नंबर जर्जर ओवरब्रिज से आवागमन पर रोक के बाद निर्माण कार्य शुरु हो गया है। पुल के निर्माण की धीमी रफ्तार से यातायात प्रभावित हो रहा है। हरिहरगंज, राधानगर और रेलवे क्रासिंग पर जाम बना रहता है। शहर तक आने के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है। अफसरों का दावा है कि चार माह तक ब्रिज का निर्माण पूरा हो जाएगा। शहर के 50 नंबर रेलवे ओवरब्रिज से प्रतिदिन तीन से चार हजार छोटे बड़े और भारी वाहन गुजरते थे। ओवरब्रिज से राधानगर, बहुआ, शाह, जोनिहा, बांदा, कानपुर, प्रयागराज, रायबरेली, लखनऊ तक जाते थे। राधानगर से जिला अस्पताल, स्टेशन और कचहरी पहुंचने तक का एकमात्र सीधा रास्ता था। खस्ताहाल ओवरब्रिज को मरम्मत के लिए रोक लगाकर निर्माण कार्य शुरु करा दिया गया है। जिसके बाद से भारी वाहन वैकल्पिक मार्ग कोराई से होकर गुजर रहे है।...