गिरडीह, नवम्बर 4 -- झारखंडधाम/रेम्बा, हिटी। सूबे के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल झारखंडधाम में सोमवार को 50 धरनार्थियों एवं वृद्ध जनों के बीच कम्बल का वितरण जन संगठन जनता की आवाज द्वारा किया गया। मौके पर हीरोडीह के थाना प्रभारी महेश चंद्रा, जिप सदस्य प्रभा वर्मा, बदडीहा के पंसस राजेश वर्मा, समाजसेवी निर्भय राय, जनता की आवाज के अध्यक्ष अजीत राय, कोषाध्यक्ष अनुज सेठ, संयोजक कृष्णा सिंह, आशीष कुमार, सुभाष पंडा, मो फरीद आलम, रोहित राम, विवेक कुमार, उज्ज्वल कुमार, निगम कुमार, अलाउद्दीन अंसारी सहित कई लोग थे। मौके पर जिप सदस्य कुमारी प्रभा वर्मा ने कहा कि जनता की आवाज ऐसा संगठन है जो बिना किसी बाहरी सहयोग के आपस के सदस्यता शुल्क से हर साल सैकड़ों लोगों को लाभान्वित करते हैं। कहा कि दीपावली में जमुआ के दो, बिरनी के दो और देवरी के एक राजस्व गांव में सैकड...