मथुरा, जून 24 -- सिंचाई विभाग के अपर खंड आगरा नहर का एक बेलदार करीब 50 दिन पूर्व से बिना कोई सूचना दिए ही गायब हो गया है। विभाग के तमाम पत्रों का भी उसकी ओर से कोई जवाब नही मिल सका है। अब विभाग ने उसे अंतिम नोटिस भेजकर कार्रवाई की चेतावनी जारी की है। अधिशासी अभियंता नवनीत कुमार ने बताया कि हरियाणा में पलवल जनपद में होडल तहसील के गांव मीतरोल निवासी वीर सिंह बेलदार को पांच मई को उप खंड पंचम में छोटा कोसी रेगूलटर पर रेगूलेशन के कार्य के लिए पदस्थापित किया था। यहां से वीर सिंह बेलदार पांच मई से ही बिना पूर्व सूचना के ही गायब है। विभाग के कई पत्रों का भी कोई जवाब न मिलने पर अब अंतिम नोटिस जारी किया है। इसमें वीरसिंह बेलदार को दो दिन के अन्दर अपने तैनाती स्थल छोटा कोसी रेगूलटर पर रेगूलेशन के कार्य के लिए उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। उपस्थित...