नई दिल्ली, जुलाई 14 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर अगले 50 दिन में रूस यूक्रेन का युद्ध रोकने को तैयार नहीं होता है तो उसे भारी-भरकम टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। ट्रंप ने कहा कि वह केवल इतना चाहते हैं कि युद्ध खत्म हो जाए। रूस को भी युद्ध छोड़कर व्यापार पर फोकस करना चाहिए। NATO के सेक्रेटरी जनरल मार्क रूट से ओवल ऑफिस में बातचीत के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने यह बात कही है। वाइट हाउस ने डोनाल्ड ट्रंप के बयान को स्पष्ट करते हुए कहा कि उन्होंने रूस को 100 पर्सेंट टैरिफ की चेतावनी दी है। वहीं सेकंड्री टैरिफ से मतलब है कि रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर भी अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा। बताते चलें कि भारत भी उन देशों में शामिल है जो रूस से तेल का आयात करते हैं। कई बार पहले भी अमेरिका भारत के रूस से तेल खरीदने पर आपत्ति जता चुका है...