हल्द्वानी, जून 23 -- बोले - 100 से अधिक बैंक्वेट हॉल संचालक हैं शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में - 70 पंजीकृत हैं बैंक्वेट हॉल संचालक हैं एसोसिशन में पंजीकृत कॉमन इंट्रो- हल्द्वानी। शहर में सार्वजनिक आयोजन और शादी समारोह की सेवा देने बैंक्वेट हॉल संचालकों को लोगों को पूरी सेवाएं देने के बाद भी नुकसान उठाना पड़ता है। नियमों की ढिलाई और लोगों की अराजकता का असर उनके कारोबार पर पड़ता है। हॉल संचालकों के अनुसार ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं के लिए उन्हें दोषी ठहरा दिया जाता है जबकि उनकी ओर से पर्याप्त पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। वहीं शादी आयोजनों में हर्ष फायरिंग, हथियारों का प्रदर्शन और भारी आतिशबाजी पर प्रशासन की ओर से सख्ती कराये जाने की मांग कर रहे हॉल संचालकों के अनुसार उनकी ओर से नियम बनाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होती। उनके अनुसार भोजन...