बांका, सितम्बर 9 -- बांका, वरीय संवाददाता। बांका जिले में सोमवार को धूप व गर्मी का सितम काफी तेज रहा। सुबह से ही भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया। मौसम विभाग के आंकड़ा के अनुसार सोमवार को बांका का अधिकतम तापमान 36 डिग्री रिकार्ड किया गया जबकि विगत 19 जुलाई को बांका का तापमान 36 डिग्री रहा था। इसके बाद तापमान में उतार चढ़ाव तो था लेकिन 34 डिग्री के आसपास ही रहा था। कहा जा सकता है कि 50 दिनों तक इतना दिन नहीं दहका, जितना कि सोमवार को दहका। इस दौरान धूप चमकी तो गर्मी से ज्यादा भारी उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिये। सोमवार को दिन में तो उमस से ज्यादा तो गर्मी के तेवर तल्ख रहे। गर्मी से घरों की छत से लेकर दर-ओ-दीवार तक दहक गई और दिन का पारा 36.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इससे पहले 19 जुलाई को दिन का पारा 36.5 डिग्री सेल्सियस पर पह...