रिषिकेष, जून 30 -- लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा संचालित रॉयल भोजन सेवा का समापन समारोह हुआ। जिसमें वक्ताओं ने क्लब द्वारा 50 दिनों तक जरूरतमंदों के लिए पांच रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने की सराहना की। सोमवार को हरिद्वार मार्ग स्थित एक स्टोर के समक्ष कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि मेयर शंभू पासवान ने कहा कि लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा बीते 50 दिनों से निरंतर रूप से जरूरतमंदों को पांच रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा था। यह पहल सराहनीय है। इसी प्रकार अन्य संस्थाओं को भी समाजसेवा के लिए आगे आना चाहिए। ऐसे कार्य समाज को मानवता और सेवा का सही अर्थ सिखाते हैं। लायंस क्लब रॉयल का यह प्रयास पूरे शहर के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने भोजना सेवा की सफलता के लिए क्लब सदस्य आशिष अग्रवाल, सुशील छाबड़ा, हिमांशु अरो...