मुजफ्फरपुर, मई 5 -- सकरा। जीविका कार्यालय में सोमवार को शिविर लगाकर 50 दीदियों को इलेक्ट्रिक साइकिल दी गई। बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि साइकिल आईआईटी मुंबई की देखरेख में बनाई गई है। इस साइकिल के वितरण का उद्देश्य उन जीविका दीदियों के परिवहन लागत में कमी लाना है, जो व्यवसाय से जुड़ी हैं। जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक मो. कैफुल्ला, प्रखंड समन्वयक रवि किरण, जीविका कर्मी एवं जीविका दीदी उपस्थित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...