मधुबनी, जुलाई 11 -- जयनगर। स्थानीय प्लस टू हाई स्कूल में ट्रूप एनसीसी न्यू एनरोलमेंट 2025-26 चयन कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित किया गया। एनसीसी शाखा मधुबनी से दो अधिकारी सूबेदार राजकुमार व हवलदार लक्ष्मण थापा ने छात्रों का फिजिकल टेस्ट लिया। 70 से ऊपर वर्ग 9 के छात्र की उपस्थिति रही जिसमें से 50 छात्रों का चयन किया गया। हाइट, आई टेस्ट ,रनिंग ,पुशअप, सीटप व बॉडी चेकिंग के माध्यम से एनसीसी में छात्रों को चयनित किया गया। विद्यालय के एचएम सुनील कुमार के नेतृत्व व एनसीसी ट्रूप के ए एन ओ डॉ. केशव चन्द्र झा के संयोजन में सम्पूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि एनसीसी के माध्यम से छात्रों में एकता एवं अनुशासन सुविक्षित हो पाएगा और वे अपने देश के लिए एक सुयोग्य नागरिक बन पाएंगे।एनसीसी किशोरावस्था के छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित हो स...