प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 29 -- प्रयागराज रोडवेज निगम की ओर से चालकों की भर्ती कराई जा रही है। शुक्रवार को रोडवेज डिपो पर 29 आवेदकों ने आवेदन का सत्यापन कराया। आवेदकों से डिपो परिसर में मौखिक प्रश्न, यातायात नियमों की जानकारी ली गई। रोडवेज डिपो परिसर में शुक्रवार को एआरएम आरपी सिंह, प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों ने लगभग 29 आवेदकों के अभिलेखों का सत्यापन किया। गुरुवार को पट्टी बस स्टेशन परिसर में भी 23 आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया। हालांकि गुरुवार के आवेदन में 18 आवेदकों ने ही सत्यापन प्रक्रिया की परीक्षा उत्तीर्ण की है। एआरएम आरपी सिंह ने बताया कि जनपद में 50 चालकों की तैनाती की प्रक्रिया पूरी होनी है। अभी अलग- अलग स्टेशन व डिपो परिसर में आवेदकों का मौखिक व वाहन संचालन संबंधी परीक्षा कराई जा रही है। शुक्रवार को डिपो परिसर मे...