नई दिल्ली, जून 14 -- नए ईयरबड्स खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो बस कुछ दिन इंतजार कर लीजिए। देसी ब्रांड बोट स्टाइलिश लुक और लंबी बैटरी लाइफ वाले नए ईयरबड्स को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। दरअसल, बोट अपने नए ईयरबड्स के तौर पर Boat Airdopes Prime 701 ANC को लॉन्च करेगी। कंपनी ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इसके लॉन्च को टीज करते हुए एक इमेज शेयर की है, जिससे इसके डिजाइन और खास फीचर्स का पता चलता है। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। चलिए एक नजर डालते हैं अब तक सामने आई जानकारी पर...21 जून को लॉन्च होंगे नए ईयरबड्स कंपनी ने बताया कि अपकमिंग बोट एयरडोप्स प्राइम 701 ANC ईयरबड्स को भारत में 21 जून को लॉन्च किया जाएगा। इसकी बिक्री भी इसी दिन से शुरू होगी। कहा जा रहा है कि अपकमिंग TWS इयरफोन को खासतौस से भारतीय यूजर्स के लिए बनाए गया ...