धनबाद, मार्च 14 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता जिले के सरकारी स्कूलों में कार्यरत पहली से आठवीं कक्षा तक के 1300 प्रारंभिक शिक्षकों ने 50 घंटे के सतत पेशेवर विकास प्रशिक्षण के लिए अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। डीईओ अभिषेक झा ने इसे गंभीरता से लिया है। इससे पहले रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले शिक्षकों की संख्या 2200 थी। झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद ने जारी आदेश में कहा है कि रजिस्ट्रेशन नहीं कराना विभागीय निर्देश की अवहेलना है। यह प्रशिक्षण 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से पूरा करना है। इनमें सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के सभी शिक्षक शामिल हैं। बताते चलें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शिक्षकों के सतत पेशेवर विकास के लिए कम से कम 50 घंटे के प्रशिक्षण का प्रावधान किया गया है। धनबाद के लगभग पांच हजार शिक्षकों को यह ऑनलाइन व ऑफला...