अररिया, अक्टूबर 8 -- देर शाम गुप्त सूचना पर नगर पुलिस ने शहर के जीरोमाइल कटिंग के समीप की कार्रवाई फारबिसगंज रामपुर व गैयारी सिसौना का रहने वाला है स्मैक का धंधेबाज अररिया,निज संवाददाता नगर थाना पुलिस ने सोमवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर शहर के जीरोमाइल कटिंग के समीप से 50 ग्राम स्मैक के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार स्मैक के धंधेबाज फारबिसगंज रामपुर का रहनेवाला मो बबलू व गैयारी पंचायत के सिसौना निजामनगर का रहनेवाला मो नौशाद आलम है।पुलिस ने स्मैक के दोनो धंधेबाज के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया में जुटी थी। मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गैयारी पंचायत के सिसौना का रहने वाला मो नौशाद स्मैक खरीद बिक्री का धंधा करता है और वह फारबिसगंज रामपुर के बबलू को...