गढ़वा, दिसम्बर 29 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। स्वयंसेवी संस्था जनसभागी केंद्र गढ़वा के तत्वावधान में नाबार्ड के सहयोग से मंगरदाहा जल छाजन परियोजना के डंडई प्रखंड के पचौर पंचायत भवन में 300 मुर्गी और 150 बत्तख के चूजों का वितरण किया गया। बत्तख के चूजा पचौर, बालेखांड़, रारो, सुअरजंघा, लवाही सहित अन्य गांव के 50 किसानों को वितरण किया गया है। मौके पर जनसभागी केंद्र के अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि जल छाजन क्षेत्र के गरीबी रेखा से नीचे गूजर-बसर करने वाले किसानों का चयन दो साल पहले कर लिया गया था। ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ने व जीविकोपार्जन के लिए बकरी, मुर्गी, बत्तख व शुकर का वितरण किया जा रहा है। बीटीएम सत्येंद्र कुमार ने कहा कि खेती के साथ-साथ किशान पशुपालन भी करेंगे तो उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है। सीबी एक्सपर्ट सुनील कुमार गौतम ने कहा क...