बुलंदशहर, अक्टूबर 6 -- एसएमजेईसी इंटर कॉलेज में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता के विजेता रहे 50 खिलाड़ियों का चयन जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हो गया है। जो आठ अक्टूबर को बुलंदशहर के मुस्लिम इंटर कॉलेज में होगी। एसएमजेईसी इंटर कॉलेज के खेल प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि सोमवार को आयोजित क्षेत्रीय प्रतियोगिता में अलग-अलग स्कूलों के 250 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. अनीता भारद्वाज ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। साथ भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान सतेंद्र सिंह, योगेश शर्मा, रगनेश कुमार, नेहा सेंगर, अमित कुमार शर्मा, देश दीपक गौड, महेंद्र प्रताप सिंह, अजय कुमार राय, मोहम्मद अनवर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...