बलरामपुर, जून 18 -- बलरामपुर, संवाददाता। स्कूल शिक्षा महानिदेशक के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन विशेष संदर्भ समूह का नवीन चयन किया गया है। प्रत्येक ब्लॉक में पांच पदों पर विषयवार एआरपी की नियुक्ति तीन वर्षों के लिए की गई है। जिले के नौ विकासखंड में 50 एआरपी के पद निश्चित हैं। इनमें प्रथम चरण में 30 पदों पर तीन वर्षों के लिए चयन किया गया है। इन सभी को बेसिक शिक्षा विभाग से नियुक्ति-पत्र देते हुए संबंधित शिक्षा क्षेत्र के खंड शिक्षाधिकारी को कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है। पहली जुलाई से स्कूलों में जाकर छात्रों के शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन करते हुए वहां पर नवाचार शिक्षा की जानकारी देंगे। साथ ही ऑनलाइन रिपोर्टिंग बेसिक शिक्षा विभाग के साथ निदेशालय को भी देंगे। प्रभारी जिला समन्वयक प्रशिक्षण अंकुर मिश...