बिहारशरीफ, अगस्त 2 -- 50 के बाद हर साल हड्डियों की मजबूती की कराएं जांच अधिक उम्र में भी शारीरिक गतिविधियों से जुड़े रहें बुजुर्ग हड्डी एवं जोड़ दिवस पर बोले चिकित्सक, आज आईएमए में लगेगा जांच शिविर सुबह 7 से 10 बजे तक बुजुर्गों की होगी मुफ्त जांच फोटो : डॉक्टर आईएमए : आईएमए में शनिवार को हड्डी एवं जोड़ दिवस पर जानकारी देते हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. चंदेश्वर प्रसाद, डॉ. कुमार अमरदीप नारायण व अन्य। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। 50 साल के बाद सभी लोगों को हर साल हड्डियों की मजबूती की नियमित जांच करानी चाहिए। अधिक उम्र में भी बुजुर्ग शारीरिक गतिविधियों से जुड़े रहें। आईएमए में शनिवार को हड्डी एवं जोड़ दिवस पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. चंदेश्वर प्रसाद, डॉ. कुमार अमरदीप नारायण व अन्य ने कहा कि इस अवसर पर आईएमए में रविवार को सुबह सात से 10 बजे तक बुजुर्गों की म...