बिहारशरीफ, अगस्त 3 -- 50 के बाद हड्डियों की मजबूती का पूरा रखें ख्याल, जुड़े रहें शारीरिक गतिविधियों से आहार, जीवनशेली और व्यायाम से हड्डियां बनी रहेंगी मजबूत आईएमए में राष्ट्रीय हड्डी एवं जोड़ दिवस पर पर लगा शिविर 200 बुजुर्गों की जांच कर दी गयी दवाएं, लोगों को दिया गया परामर्श साइकिल रैली निकाल लोगों से हड्डियों की सही से देखभाल करने की अपील फोटो : आईएमए टेस्ट : आईएमए में रविवार को राष्ट्रीय हड्डी एवं जोड़ दिवस पर शिविर में बुजुर्गों का इलाज करते हड्डी रोग विशेषज्ञ व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। 50 की उम्र पार करना जीवन का एक नया पड़ाव है। उसके बाद का समय खासकर हमारा स्वास्थ्य के लिए एक नया चरण है, जिसमें सतर्कता और जागरूकता से स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है। यदि हम अपने आहार, जीवनशैली और व्यायाम पर ध्यान दें, तो न केवल हड्डियां मजबूत बनी र...