बोकारो, नवम्बर 18 -- नावाडीह, प्रतिनिधि। स्थानीय नावाडीह प्रखंड के सदर पंचायत नावाडीह स्थित आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति के द्वारा संचालित समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद गोरियाकर्मा हजारीबाग के सहयोग से रविवार को 50 किसानों के बीच विभिन्न प्रकार के सरसो, चना, गेहूं एवं सब्जी के उन्नत किस्म के बीज का वितरण किया गया। यह वितरण भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के निदेशक विशालनाथ पांडेय, सीसीएल पर्यावरण विभाग के अचुत्यानंद प्रसाद, वरिष्ठ वैज्ञानिक कृष्ण प्रकाश व सतीश कामत तथा समिति के सचिव बासुदेव शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। निदेशक ने कहा कि आज कृषि क्षेत्र तेजी से बदल रहा है। देशभर में किसान उन्नत बीज, वैज्ञानिक पद्धति और आधुनिक तकनीक अपनाकर अपनी उत्पादकता बढ़ा रहे हैं। सीसीएल पर्यावरण विभाग के अच्यु...