बहराइच, मई 18 -- बहराइच। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के तहत सोमवार से आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में आयोजित मंडलीय खरीफ खाद्यान्न उत्पादकता गोष्ठी में प्रतिभाग करने के लिए 50 किसानों का दल रवाना हुआ। जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रिया नंदा ने भ्रमण दल को कृषि भवन बहराइच से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उपनिदेशक कृषि विनय कुमार वर्मा ने भ्रमण पर जाने वाले किसानों को आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में जाकर कृषि संबंधी तकनीकी जानकारी प्राप्त कर अपने आसपास के किसानों को जागरूक कर लाभान्वित करने की सलाह दी। कहा कि वहां से जो सीख कर आएंगे, जिले के किसानों को भी लाभान्वित करेंगे। ताकि जिले के किसानों की उत्पादकता बढ़े तथा उनकी आय वृद्धि हो। उन्होंन...