अमरोहा, जनवरी 22 -- नौगावां सादात। थाना पुलिस ने कार सवार युवक को पशुओं की 50 किलो चर्बी के साथ गिरफ्तार किया। दरोगा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया है। सीओ अवधभान सिंह भदौरिया ने बताया कि थाने में तैनात दरोगा गजेंद्र सिंह मंगलवार शाम पुलिस टीम के साथ कस्बे में बुध बाजार चौराहे पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान शक होने पर कार सवार एक युवक को रोक लिया। तलाशी में उसकी कार से पशुओं की 50 किलो चर्बी बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम जुनैद निवासी मोहल्ला दानिशमंदान नगर कोतवाली अमरोहा बताया। सीओ ने बताया कि आरोपी जुनैद संभल में किसी कारोबारी से चर्बी खरीदकर लाने के बाद उन्हें कस्बे की मीट की दुकानों पर बेचता है। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...