बिजनौर, मई 3 -- चांदपुर थानाक्षेत्र के गांव खेड़की में पुलिस ने शुक्रवार को छापा मारकर 50 किलो गोमांस व उपकरण के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्रवाई के दौरान महिला के दो साथी फरार होने में कामयाब हो गए, पुलिस उनकी तलाश में जुटी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। सीाओ चांदपुर ने भी मौका मुआयना किया। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को मुखबिर से खेड़की गांव में गोमांस बेचे जाने की सूचना मिली थी। थानाध्यक्ष संजय कुमार तोमर अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे, जहां उन्होंने 50 किलो गोमांस के साथ महजबी पत्नी मोहम्मद युसुफ को पकड़ लिया। पुलिस की कार्रवाई के दौरान महिला के दो साथी फरार होने में कामयाब रहे। महिला के पास से 50 किलो गोवंशीय मांस, गोवंश के अवशेष व गोकशी के उपकरण बरामद हुए। पुलिस आर...