अररिया, अगस्त 29 -- एक लाख रुपये का लगा जुर्माना, जुर्माना नहीं देने पर दो वर्ष की अतिरिक्त सश्रम कारावास घटना 12 अप्रैल 2023 की, आरोपी युवक जोगबनी थाना क्षेत्र के हथेवा गांव निवासी अररिया, विधि संवाददाता। 50 किलो गांजा बरामदगी का मामला प्रमाणित होने पर न्यायमण्डल अररिया के जिला एवं चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश (एडीजे-04) रवि कुमार ने 31 वर्षीय आरोपी युवक को 12 वर्ष सश्रम कारावास की सज़ा सुनाई है। कारावास की सज़ा के अलावा आरोपी युवक को एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना की राशि अदा नही करने पर उन्हें दो वर्ष की अतिरिक्त सश्रम कारावास की सज़ा भुगतनी होगी। सज़ा पाने वाला सुजीत कुमार जोगबनी थाना क्षेत्र अंतर्गत हथेवा गांव निवासी सहदेव बैठा का बेटा है। यह सजा एनडीपीएस स्पेशल 49/2023 मे सुनायी गयी है। सरकार की ओर से एनडीपीएस एक्ट ...