बक्सर, फरवरी 25 -- पेज तीन के लिए --- इटाढ़ी, एक संवाददाता। स्थानीय थाना की पुलिस ने डेहरियां गांव में छापेमारी कर पचास किलो गांजा बरामद किया। इस मामले में एक महिला और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना मिली थी कि डेहरियां गांव निवासी उपेंद्र राजभर के घर में काफी मात्रा में गांजा रखा हुआ है। पुलिस ने तत्काल छापेमारी की। सूचना सही थी। उपेंद्र के घर से 49 किलो 507 ग्राम गांजा बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस ने मौके से उसकी पत्नी निकू कुमारी और उसके सहयोगी वैद्यनाथ राजभर के पुत्र शैलेंद्र राजभर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को पुलिस थाना ले आई। आवश्यक पूछताछ के बाद दोनों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...