संभल, नवम्बर 27 -- विधिक माप विज्ञान विभाग चंदौसी की टीम ने बुधवार को गवां और रजपुरा क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक कांटों की व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान शीवा कादरी ने किया। गवां में टीम ने पांच आटा चक्की दुकानों के इलेक्ट्रॉनिक कांटों की जांच की। जांच के दौरान तीन दुकानदारों के कांटों में गंभीर घटतौली पाई गई। जहां 50 किलो अनाज के बदले मात्र 48 किलो आटा दिया जा रहा था। विभाग ने तीनों दुकानदारों का चालान किया तथा एक दुकान का इलेक्ट्रॉनिक कांटा मौके पर ही जब्त कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। उधर रजपुरा में पीएमओ से प्राप्त शिकायत के आधार पर रिफाइंड और सरसों तेल बेचने वाले दुकानदारों की वजन जांच की गई। टीम ने उपभोक्ताओं से पूछताछ भी की, लेकिन किसी भी दुकान...