प्रतिनिधि, मई 22 -- बिहार के मोतिहारी जिले में इलेक्ट्रिक सामान की आपूर्ति के नाम पर 50 से अधिक व्यवसायियों से 20 करोड़ से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। व्यवसायियों ने बुधवार को पूर्वी चंपारण एसपी के जनता दरबार में इसकी शिकायत की है। बताया जा रहा है कि बेतिया, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज के 50 से अधिक व्यवसायी ठगी के शिकार हुए हैं। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जनता दरबार मे आए व्यवसायियों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गयी है। आपराधिक मामला पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पूर्वी चंपारण के पीपराकोठी के जीवधारा बाजार निवासी आरोपित अमन जयसवाल फरार हो गया है। पीड़ित व्यवसायियों ने एसपी के जनता दरबार में आवेदन देकर कहा है कि 50 से अधिक व्यवसायियों से इलेक्ट्रिक सामान की आपूर्ति के नाम पर करीब 20 करोड़ रुपये की ठगी कर ली ग...