फतेहपुर, सितम्बर 20 -- फतेहपुर, संवाददाता असनी पुल बंद होने के कारण अत्यधिक वाहनों के लोड़ से कमोवेश ध्वस्त हो चुकी सात मील-डलमऊ मार्ग का कायाकल्प होगा। 50 करोड़ की लागत से मार्ग की चौड़ाई दूना किए जाने के साथ सुद्रढीकरण किए जाने की तैयारी है। लोकनिर्माण विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव भेजा है। कार्य योजना में शामिल किए जाने से मार्ग को जल्द हरी झंडी मिलने की उम्मींद हैं। मार्ग पर आए दिन लगता है जाम असनी पुल के बंद हो जाने के बाद लखनऊ व रायबरेली संग लालगंज जाने वाले वाहनों का इस मार्ग से आवागमन हो रहा है। लेकिन मार्ग के संकरा होने के कारण आए दिन कई किमी का जाम आए दिन लग जाता है। जिससे मार्ग से आवागमन करने वाले वाहन स्वामियों को खासी परेशानियां उठानी पड़ती हैं। मार्ग के काम को मंजूरी मिलने के बाद इस मार्ग का चौड़ीकरण होने के बाद इस मार्ग से आवागम...