नवादा, अप्रैल 13 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा नगर परिषद प्रक्षत्र के सौंदर्यीकरण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। नवादा के विकास के लिए 50 करोड़ रुपए की योजना को स्वीकृति मिल गयी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना तथा राज्य योजना मद से नवादा नगर परिषद के विकास के लिए तथा सौंदर्यीकरण के लिए लगभग 50 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसकी जानकारी एक प्रेस वार्ता के माध्यम से दी गयी। शनिवार को शहर के दी सेलिब्रेशन होटल के सभागार में नगर परिषद नवादा की मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी तथा मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सह पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सह जनता दल यूनाइटेड नवादा के जिला कोषाध्यक्ष संजय साव तथा जदयू के जिला अध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ने संयुक्त रूप से यह जानकारी दी। सभी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ...