मेरठ, अक्टूबर 4 -- मेरठ। 50 करोड़ की बीमा धनराशि हड़पने को मां-पिता का कत्ल करने वाले विशाल के केस में मेरठ का नामी अस्पताल, डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन घिर गया है। संभल पुलिस की जांच में सभी को रकम वसूलकर फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोपी दिखाया गया है। यह रिपोर्ट हापुड़ पुलिस, डीजीपी और शासन को भेजी गई है। हापुड़ पुलिस की जांच में इनके खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है। गंगानगर निवासी विशाल ने मां प्रभा देवी का बीमा कराया था। 2017 में उन्हें पिलखुवा में दुर्घटना में घायल दिखा उपचार सरस्वती हॉस्पिटल अनवरपुर में कराया। इसके बाद उन्हें मृत दिखाया। बीमा कंपनियों से 80 लाख की रकम हड़प ली गई। इस रकम से पिता मुकेश चंद के 50 करोड़ रुपये के 61 बीमा कराए। 2024 में पिता को गढ़मुक्तेश्वर में घायल दिखा मेरठ में गढ़ रोड स्थित के बड़े अस्पताल में भर्ती कराया...