मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता महज दो महीने पहले ही बने करीब 50 करोड़ के नवनिर्मित स्पाइनल रोड में पानी निकल रहा है। महेश बाबू चौक से महामाया स्थान के बीच सड़क के एक फ्लैंक का बुरा हाल है। सड़क में सुराख करके पानी उपर आ रहा है। मौके पर छोटा गड्ढ़ा के साथ ही आसपास धंसान होने लगा है। एक प्वाइंट पर दरार भी है। साथ ही संबंधित स्थल पर सड़क के नीचे का सतह खोखला हो रहा है। स्थानीय वार्ड संख्या 4 के पार्षद मो. सज्जाद ने बताया कि पिछले साल दुर्गा पूजा के समय से ही जलापूर्ति पाइपलाइन क्षतिग्रस्त है। इसकी जानकारी जेने के बावजूद बावजूद टूटे पाइप के उपर ही सड़क बना दिया गया। अब सड़क को तोड़ कर पानी उपर निकलने लगा है। वहां पर नीचे की मिट्टी गायब होने के साथ ही सुराख होने से धंसान, गड्ढ़ा या अन्य समस्या उत्पन्न हो रही है। पाइपलाइन मे...