मुजफ्फर नगर, मई 22 -- योगी सरकार ने 50 करोड़ की परियोजनाओं को परखने के लिए विशेष सचिव मनोज कुमार राय को जनपद मुजफ्फरनगर के लिए नोडिल अधिकारी नामित किया है। 24 मई और 25 मई को नोडल अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा जनपद में जल जीवन मिशन, गो आश्रय स्थल और 50 करोड़ से अधिक लागत की दो परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर विभाग में हलचल मची हुई है। विशेष सचिव मनोज कुमार के नगर भ्रमण प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। मनोज कुमार राय दो दिन शनिवार और रविवार को जनपद में ही रहेगे। विकास परियोजनाओं को धरातल पर परखने के साथ ही उनका भौतिक सत्यापन और समीक्षा करने के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा मुजफ्फरनगर में नागरिक सुरक्षा एवं राजनीतिक पेंशन विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार राय को नोडल अधि...