नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 ओवर के खेल में अभी तक 500 रन का आंकड़ा पार नहीं हुआ है, मगर हाल ही में मलेशिया अंडर-19 इंटर स्टेट चैंपियनशिप में ऐसा हुआ। सैलंगोर की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 564 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया। इस दौरान उनके बल्लेबाज मोहम्मद अकरम एबीडी मालेक ने दोहरा शतक भी जड़ा। हैरान की बात यह रही सैलंगोर की टीम ने यह मैच 447 रनों के बड़े अंतर से जीता। इतना स्कोर तो कई टीमें कभी-कभी टेस्ट क्रिकेट में भी नहीं बना पाती। मोहम्मद अकरम को उनकी हैरतअंगेज पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। यह भी पढ़ें- किसके नाम सबसे ज्यादा मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड? ENG को पछाड़ने के करीब भारत Huge victory for the Selangor😳🔥 pic.twitter.com/WuiuKl62nh— Malaysia Cricket (@Malaysia...