नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में बतौर बल्लेबाज खेलने उतरेंगे। रोहित शर्मा ने टी20 और टेस्ट से संन्यास ले लिया है, ऐसे में वह सिर्फ वनडे में भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि वनडे में उनके लिए जगह बनाए रखना आसान नहीं होगा क्योंकि एकमात्र फॉर्मेट खेलने के कारण फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देना होगा। पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भरोसा जताया है कि अगर रोहित 'दिल और दिमाग' से खेलते हैं, तो वह 2027 वनडे विश्व कप में भारत के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। दिनेश कार्तिक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रोहित शर्मा के 50 ओवर के फॉर्मेट में बने रहने के इरादे पर बात की। रोहित शर्मा 2027 वनडे विश्व कप तक 40 साल के हो जाएंगे और ऐसे में उनके लिए खुद क...