खगडि़या, जुलाई 14 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि इस मौजे में सरकारी जमीन, श्यामलाल ट्रस्ट का जमीन, संस्कृत महाविद्यालय का जमीन काफी है, सुनसान है, जिस पर एयरपोर्ट निर्माण करने का योजना प्रस्तावित है। यदि मेडिकल कॉलेज का ऊंची भवन बनेगा तो एयरपोर्ट निर्माण उड़ान बाधित होगा। विदित हो कि दहमा मौजे में अवस्थित केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का गेस्ट हाउस को नक्सलियों ने बम ब्लास्ट कर उड़ाया था। बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह खगड़िया जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि अलौली देवघट्टा चौक निकट अवस्थित जमीन मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण हेतु सबसे उपयुक्त है। यातायात, बिजली, परिवहन, संचार, सुरक्षा सुविधा पर्याप्त है। जो सर्व सुविधा संपन्न, सुरक्षित एवं हर दृष्टिकोण से सर्वोत्तम स्थल है।उन्होंने अंचलाधिकारी अलौली, सिविल सर्जन एवं जिलाधिकारीे ...