प्रयागराज, जनवरी 15 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मकर संक्रांति स्नान पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रोडवेज ने इस बार विशेष इंतजाम किए। गुरुवार को पर्व के दौरान 50 इलेक्ट्रिक व शटल बसों का संचालन किया गया, जिससे माघ मेला क्षेत्र में आने-जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिली। झूंसी और नैनी बस अड्डों से श्रद्धालु शटल बसों की मदद से सीधे माघ मेला क्षेत्र के पास तक पहुंच सके और उन्हें लंबी दूरी पैदल तय नहीं करनी पड़ी। क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए अलग-अलग मार्गों पर शटल बसें चलाई गईं। इनमें नैनी स्थित रेमंड से शांतिपुरम, पुरामुफ्ती से त्रिवेणीपुरम, अंदावा से सिविल लाइंस पीडी टंडन पार्क और झूंसी से सिविल लाइंस तक बसों का संचालन किया गया। इस बार यातायात पुलिस ने भी सहयोगात्मक रुख अपन...