हमीरपुर, नवम्बर 14 -- फोटो नंबर 27- आपदा मित्रों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते डीएम। हमीरपुर। जिले में आपदा प्रबंधन को मजबूत करने की दिशा में 'आपदा मित्र' परियोजना के तहत चयनित 50 स्वयंसेवकों को 12 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण के लिए राज्य आपदा मोचन बल मुख्यालय लखनऊ रवाना किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर से डीएम घनश्याम मीणा ने दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएम ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित टीम का होना किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने आशा जताई कि प्रशिक्षण के बाद ये युवा जनपद में आपदा जोखिम प्रबंधन को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। कार्यक्रम में एडीएम (वित्त एवं राजस्व) विजय शंकर तिवारी, आपदा विशेषज्ञ प्रियेश रंजन मालवीय तथा आपदा मित्र स...