पूर्णिया, फरवरी 15 -- 'Fcर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीजी सत्र 2024-26 के पीजी प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2024 पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी के परीक्षार्थियों में काफी आक्रोश व्याप्त हैं क्योंकि एनवायर्नमेंटल सस्टेनेबिलिटी एंड स्वच्छ भारत अभियान एक्टिविटीज का प्रश्न पत्र पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के प्रथम पाली में एईसीसी वन में 50 अंक के बदले 70 अंक का प्रश्न पत्र पूछा गया। परीक्षार्थी सौरभ कुमार ने बताया कि प्रश्न पत्र पत्र 50 अंक हैं लेकिन 20 नंबर ऑब्जेक्ट,लघु उत्तरीय प्रश्न पत्र 20 नंबर एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 30 नंबर के पूछे गये। कुल अंक 70 अंकों के प्रश्न पत्र पूछे गये है। पूर्णिया विश्वविद्यालय की लापरवाही से परीक्षार्थियों को परेशान होना पड़ रहा हैं । सौरभ कुमार ने कहा कि पीजी प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2024 का अंग्रेजी विषय का प्र...