धनबाद, मई 17 -- धनबाद/प्रमुख संवाददाता हाउसिंग कॉलोनी निवासी अभिषेक प्रताप सिंह ने 50वीं बार रक्तदान कर मानवता की मिसाल कायम की। ओ निगेटिव रक्त समूह वाले अभिषेक ने यह रक्तदान थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे की जान बचाने के लिए धनबाद मेडिकल कॉलेज के ब्लड सेंटर में किया। उन्होंने 1997 में रक्तदान की शुरुआत की थी और तब से लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। प्रोडक्ट व फैशन डिजाइनर, टेडएक्स स्पीकर, रेक्स कर्मवीर अवार्डी और डिजाइन एजुकेटर अभिषेक एक समर्पित रक्तदाता हैं। विभिन्न विश्वविद्यालयों में विजिटिंग प्रोफेसर के रूप में भी कार्यरत हैं। अभिषेक का मानना है कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और हर व्यक्ति को इसमें भाग लेना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...