बांका, नवम्बर 19 -- बांका। निज प्रतिनिधि। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट व मैट्रिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले पंजीकृत, नियमित व स्वतंत्र कोटि के छात्र-छात्राओं की सेंटअप जांच परीक्षा बुधवार से शुरू होगी। इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जिले को उपलब्ध कराई गई परीक्षा सामग्री का वितरण सोमवार व मंगलवार को संबंधित स्कूलों के बीच कर दिया गया है। यहां जिले के 203 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में 19 से 29 नवंबर तक सेंटअप की सैद्धांतिक व प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। शिक्षा विभाग के आंकडे के मुताबिक मैट्रिक व इंटर की सेंटअप परीक्षा में 59 हजार 179 विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है। यहां 33 हजार 838 विद्यार्थी मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा देंगे। इसमें 16 हजार 526 छात्र एवं 17 हजार 312 छात्राएं शामिल ...