गुड़गांव, दिसम्बर 31 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। फोन आज के दौर में केवल एक उपकरण नहीं, बल्कि इंसान की व्यक्तिगत जानकारी और भावनाओं का भंडार है। इसी संवेदनशीलता को समझते हुए गुरुग्राम पुलिस ने साल 2025 में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के नेतृत्व में गुरुग्राम पुलिस ने इस वर्ष दो हजार 532 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंपे हैं। इन फोन की कुल अनुमानित बाजार कीमत 5 करोड़ 88 लाख 31 हजार रुपये बताई गई है। सीईआर पोर्टल बना पुलिस का ब्रह्मास्त्र पुलिस आयुक्त ने बताया कि इन फोन की तलाश करने में सीईआर (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल और पुलिस की तकनीकी शाखा ने अहम भूमिका निभाई है। गुरुग्राम के चारों जोनों (पूर्व, पश्चिम, दक्षिण और मानेसर) की साइबर सेल टीमों ने दिन-रात काम करके इन ...