सहरसा, अगस्त 9 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सौरबाजार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 5.75 लाख रुपये मूल्य की कोडिन युक्त कफ सिरप कोरेक्स बरामद की है। इस दौरान दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं और एक स्कॉर्पियो वाहन को भी जब्त किया गया है। साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर जिले में अवैध शराब और मादक पदार्थों के सेवन, निर्माण, भंडारण, परिवहन और बिक्री पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को सौरबाजार थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि भवटीया की ओर से एक उजले रंग की स्कॉर्पियो में भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बैजनाथपुर ले जाया जा रहा है। सूचना के सत्यापन हेतु सौरबाजार मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग शुरू की गई। तभी भवटीया की ओर से आ रही स्कॉर्पियो पुलिस को देख भागने का...