मोतिहारी, अक्टूबर 25 -- छौड़ादानो,निसं। स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जनता चौक पर गुरुवार की देर शाम नाटकीय ढंग से छापेमारी कर सीमावर्ती क्षेत्र के बहुचर्चित हुंडी कारोबारी संजय कुमार साह को करीबन छह लाख नेपाली एवं भारतीय नोट के साथ पकड़ लिया। पुलिस इंस्पेक्टर रंजय कुमार व थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि पुलिस कप्तान को गुप्त सूचना मिली थी कि हुंडी कारोबारी संजय कुमार साह के घर पर लाखों रुपये के नोट जमाखोरी कर रखा गया है। एसपी के निर्देश पर हुंडी कारोबारी संजय कुमार उम्र 50 वर्ष पिता स्व वासुदेव साह साकिन जनता चौक थाना छौड़ादानो जिला पूर्वी चम्पारण के घर से विधिवत छापेमारी कर भारतीय एवं नेपाली रुपया बरामद किया गया। जिसका विधिवत जप्ती सूची तैयार कर अग्रेतर करवाई की जा रही है । संजय साह को पुलिस हिरासत में ...