गिरडीह, सितम्बर 6 -- सरिया, प्रतिनिधि। पूर्णिडीह-कोरीडीह स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण 5 करोड़ 62 लाख की लागत से विशेष प्रमंडल गिरिडीह के तहत कराया जा रहा है। लेकिन निर्माण कार्य में भारी गड़बड़ी और अनियमितता की शिकायतें सामने आई है जिसके बाद भाजपा समर्थकों ने शुक्रवार को निर्माण कार्य बंद करा दिया। आरोप लगाया गया कि निर्माण स्थल पर घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। फाउंडेशन में तकनीकी खामी पाई गई है, वहीं टाई बिम्ब में नीचे का हिस्सा खोल छोड़ दिया गया है। मिट्टी युक्त इरगा नदी के बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है। भाजपा समर्थकों ने बताया कि तय मानक का न ही ईंट लगाई जा रही है न ही छड़ जिससे भवन निर्माण घटिया हो रहा है। आगे कहा कि एसडीएम के निर्देश के बाद भी ठेकेदार द्वारा मुख्य मार्ग से अस्पताल पहुंचने वाले 30 फीट चौड़ा ...