संतकबीरनगर, अप्रैल 22 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा तहसील के मुखलिसपुर में स्थित मुखलिसपुर बस स्टेशन की तस्वीर अब बदलेगी। इसके जीर्णोद्धार के लिए शासन से 5.57 करोड़ रुपए स्वीकृत हुआ है। इस धनराशि से बस स्टेशन का कायाकल्प किए जाने के साथ ही यहां पर यात्री सुविधाओं में वृद्धि की जाएगी। बस स्टेशन से नियमित बसें भी संचालित होंगी। बस स्टेशन की तस्वीर बदलने से लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर और दिल्ली की राह आसान होगी। धनघटा विधान सभा क्षेत्र के लोग आसानी से यहां से बस पकड़ सकेंगे। यह सब पूर्व विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी रहे भाजपा नेता नीलमणि के प्रयास से संभव हो पाया है। उन्होंने इसके लिए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मिलकर मांग पत्र सौंपा था। स्वीकृति मिलने के बाद उनसे मिलकर धन्यवाद ज्ञापित किया। धनघटा विधानसभा क्ष...