हापुड़, जून 6 -- ट्रेनों का संचालन पटरी पर लौटने के लिए तैयार नहीं है। शुक्रवार को सहरसा से अमृतसर जाने वाली अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस 5.55 घंटे देरी से पहुंची। वहीं बुलंदशहर तिलकब्रिज मेमू 50 मिनट देरी से पहुंचे। इस कारण दैनिक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सहरसा से अमृतसर जाने वाली अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस 5.55 घंटे, कामाक्या जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 1.32 घंटे, नई दिल्ली से बरेली जाने वाली बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस 28 मिनट, बापूधाम से आनंद विहार जाने वाली चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस 3.22 घंटे, बरेली से भुज जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस 1.1 घंटे, दिल्ली से कोटद्वार जाने वाली सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस 1.6 घंटे, लाल गढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस 1.1 घंटे, मुरादाबाद से गाजि...