महाराजगंज, अगस्त 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है। कृषि विभाग ने ई-केवाईसी प्रोसेस पूरा करने वाले किसानों का डाटा भेज दिया है। केन्द्र सरकार शनिवार को जिले के 5 लाख 51 हजार, 42 किसानों के खाते में 2000 रुपये की रकम ट्रांसफर कर सकती है। केन्द्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना देशभर के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने को लेकर शुरू की गई है। केन्द्र सरकार अब तक किसानों को 19वीं किस्त जारी कर चुकी है। अब महराजगंज के किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है। जिले के सदर, पनियरा, घुघली, परतावल, फरेंदा, निचलौल आदि क्षेत्रों के किसान पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। उप कृषि निदेशक संजीव कुमार ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि की...